अजब-गजब
2.75 करोड़ की गाड़ी पर पहले लड़की ने दिल खोलकर लिखी गालियां, फिर बना दिया कबाड़ा
![Ouch! 2.75 करोड़ की गाड़ी पर पहले लड़की ने दिल खोलकर लिखी गालियां, फिर बना दिया कबाड़ा](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/cheter.png)
पता नहीं, उस लड़की का दिल कितना कठोर होगा जिसने इस कीमती, चमचमाती कार के साथ ऐसा सलूक किया। ऐसा हाल तो कोई किसी दुश्मन की गाड़ी का भी नहीं करे, वो भी तब जब वह गाड़ी मर्सिडीज-बेंज एस 63 एएमजी कूप हो जिसकी कीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपये हो। मगर जाने उस लड़की को क्या सूझी जिसने इस लग्जरी कार का ऐसा हाल किया।![Ouch! 2.75 करोड़ की गाड़ी पर पहले लड़की ने दिल खोलकर लिखी गालियां, फिर बना दिया कबाड़ा](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/cheter.png)
![Ouch! 2.75 करोड़ की गाड़ी पर पहले लड़की ने दिल खोलकर लिखी गालियां, फिर बना दिया कबाड़ा](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/cheter.png)
कार के मालिक ने इसे घर के नीचे पार्क किया था। दोपहर के वक्त एक लड़की, जिसकी उम्र 20 साल के आस-पास बताई जा रही है, उसने इस कार के बगल में अपनी कार रोकी। चश्मदीदों ने बताया कि जब वह कार से उतरी तो उसके हाथ में एक स्प्रे पेंट का कैन था।
लड़की ने स्प्रे पेंट से कार पर धोखेबाज़ और कई अश्लील शब्द लिखे। फिर कई हिस्सों को काले रंग से रंग दिया। इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने बेसबॉल का बैट लिया और गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक कार का मालिक एडिलेड का स्थानीय व्यवसायी है और उसने कुछ दिन पहले ही यह कार खरीदी थी।
बताया जा रहा है कि कार का मालिक लड़की का ब्वॉयफ्रेंड था। मगर किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। लड़की ने कार पर जो शब्द लिखे, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लड़के ने लड़की को धोखा दिया था जिससे खफा होकर लड़की ने उसकी इतनी महंगी कार का कबाड़ा निकाल दिया।