अपराधराजस्थानराज्य

विजयी जुलूस में खूनी झड़प में दो की मौत, 50 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

सीकर : जिले की फतेहपुर पंचायत समिति के बलोद गांव में पंचायत चुनाव के विजयी जुलूस के दौरान कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष में देर रात एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इस विवाद में अब तक मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। पुलिस ने इस मामले में 50 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है और कई अन्य को भी आरोपी बनाया गया है।

इनके खिलाफ हुआ नामजद मुकदमा दर्ज

पुलिस ने इस मामले में नगेंद्र पुनिया, अनिल पूनिया, देवकरण बिजारणिया, बलवीर, सुभाष, नंदकिशोर, पंकज, रमेश, विजय शर्मा, महेश, कन्हैयालाल, जितेंद्र सिंह, चेतराम, सुभाष चंद्र, नरेंद्र, गोपाल, मनोज, श्यामलाल, रिछपाल, सुनील, विक्रम, सुनील शर्मा, नंदकिशोर रणवा, गिरधारीलाल, सुमित शर्मा, श्रीचंद, कमल, अभिषेक, सुभाष शर्मा, दयानंद, धर्मेंद्र, विद्याधर, सुभाष, राहुल राड, गिरवर सिंह, ताराचंद, सुभाष नायक, मुंशी उर्फ सबीर, अली खान, श्रीराम, हबीब खान, जुनेद, अरबाज, सालम खान, आदिल उर्फ आसिफ, इकबाल, शाहरुख, किशोर, आसिफ अली व तौसीफ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़े:-अभ्रक खदान में अवैध उत्खनन के दौरान विस्फोट में मजदूर की मौत 

जानकारी के मुताबिक के गांव में पंचायत चुनाव की जीत के बाद विजयी जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए थे और मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया। मंगलवार को इस खूनी संघर्ष में कन्हैयालाल नाम के युवक की मौत हो गई थी और आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। इसके बाद देर रात कन्हैया लाल के पिता प्यारेलाल ने भी इलाज के दौरान सीकर के एसके अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई हैं। साथ ही इलाके में तनाव को देखते हुए जगह-जगह पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर तैनात हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button