राज्यराष्ट्रीय

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की कार से एक्सीडेंट, 2 की मौत

गोंडा : हरियाणा की पहलवानों के शोषण को लेकर पिछले दिनों विवाद में आए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण शरण सिंह के काफिले की पुलिस एस्कॉर्ट लिखी कार से बड़ा एक्सीडेंट हुआ है। दरअसल, फॉर्च्यूनर कार ने 3 जनों को कुचल दिया है। इस हादसे में 2 की मौत हो गई है और एक घायल है। वहीं सड़क के किनारे जा रही छतईपुरवा निवासी सीता देवी (60) को भी गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल है, उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा के लिए रेफर किया गया है।

यह हादसा उत्तर प्रदेश में गोंडा के कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर बैकुंठ डिग्री कालेज के पास हुआ है। दुर्घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है और ग्रामीणों ने फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में ले लिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा गया है। युवकों के शव को कब्जे में ले लिया गया है। ग्रामीणों से समझाइश करके शवों का पोस्टमार्टम करवाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन, लोग काफी आक्रोश में बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद कटरा बाजार, परसपुर, कौड़िया व करनैलगंज थाने की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया। करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ करनैलगंज और सीओ सिटी के सामूहिक प्रयास और मुकदमे के आश्वासन के बाद आक्रोशितों ने जाम हटाया।

पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, चक्काजाम और युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई। काफी जद्दोजहद के बीच पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भीड़ ने मौके पर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी को फूंकने का प्रयास किया। गाड़ी पर पुलिस स्कोर्ट लिखा है और काफिले में यह साथ चल रही थी।

इधर, उन्नाव पुलिस का कहना है कि प्रकरण के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा फॉर्च्यूनर कार एवं उसके चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Related Articles

Back to top button