हिमाचल के मंडी में बादल फटने से 2 की मौत, 25 गाड़ियां दबीं; चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन बंद

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। जेल रोड के साथ लगते नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में 2 लोगों की मौत हो गई और कई घरों में मलबा भर गया। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 3 बजे अचानक नाले का मलबा आसपास के घरों में घुस गया। उस वक्त निचली मंजिलों में सो रहे 15 लोग मलबे में फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुबह 4 बजे तक सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 25 से अधिक वाहन मलबे में दब गए। इसके अलावा, भारी बारिश और मलबे की वजह से चंडीगढ़-मनाली फोरलेन कई जगहों पर बंद हो गया है। खासकर 4 मील, 9 मील और दवाड़ा के पास स्थिति गंभीर बनी हुई है। दवाड़ा में तो फोरलेन पूरी तरह तबाह हो गया है। इसी तरह, मंडी-जोगिंदरनगर फोरलेन भी लवांडी ब्रिज के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है। रात 1 बजे से लगातार हो रही बारिश ने सड़क बहाली के प्रयासों में भी बाधा डाल दी है।
मंडी शहर के बीचों-बीच बहने वाली सुकेती खड्ड भी उफान पर आ गई है। इसका पानी और मलबा खड्ड से सटे कई घरों में घुस गया, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित इलाकों में तैनात हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।