राज्यराष्ट्रीय

केरल: NEET परीक्षा विवाद में 2 और शिक्षक गिरफ्तार, अब तक कुल 7 लोग हुए अरेस्ट

नई दिल्ली/कोल्लम. केरल (Kerala) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के कोल्लम (Kollam) में बीते 17 जुलाई को NEET के लिए चेकिंग के दौरान लड़कियों से इनवियर उतारने को कहा गया था। अब इस मामले में पुलिस ने 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले पर पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए प्रोफेसर प्रीजी कुरियन और डॉ। शमनाद दोनों ने ही अधिकारियों को ऐसी गलत चेकिंग करने का आदेश दिया था।

इसके साथ ही अब तक इस केस में कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 7 हो गई है। मामले पर पुलिस ने बीते बुधवार तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 3 महिलाएं परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से थीं, जबकि दो महिलाएं कॉलेज से ही थीं। गौरतलब इसके पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने बताया था कि केरल (Kerala) में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शामिल होने के लिए एक लड़की से अधोवस्त्र उतारने के लिए कहने के आरोप में पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत ‘मनगढ़ंत’ थी और ‘गलत इरादे’ से की गई थी।

दरअसल केरल के कोल्लम जिले में 17 वर्षीय लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया था कि उनकी बेटी ने नीट के बुलेटिन में बताए गए ड्रेस कोड के अनुरूप ही कपड़े पहने थे। लेकिन तब इस बुलेटिन में अधोवस्त्र के संबंध में कोई बात नहीं कही गई थी, लेकिन उनकी बेटी को परीक्षा में बैठने की अनुमति पाने के लिए अधोवस्त्र भी उतारने के लिए कहा गया था। तब मामले को लड़की के पिता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष ले जाने की मांग रखी थी।

Related Articles

Back to top button