राष्ट्रीय

PM मोदी को Instagram पर धमकी देने के आरोप में 2 लोग हिरासत में

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के दल ने शुक्रवार को राजस्थान में डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि तीन सदस्यीय आईबी दल दहाना गांव से राहुल और साकिर नाम के आरोपियों को पकड़ कर पहाड़ी थाने ले गया जहां उनसे पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिली तो वे वापस जयपुर के लिए रवाना हो गये। दोनों आरोपियों को फिलहाल पहाड़ी थाने में हिरासत में रखा गया है।

सूत्रों ने बताया कि राहुल और साकिर हथियार बेचने का झांसा देकर ऑनलाइन साइट चलाकर ठगी करते हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी ने जिस फोन नंबर से इंस्टाग्राम पर धमकी की पोस्ट की उस मोबाइल से डीग के पहाड़ी थाना इलाके के गांव दहाना में संपकर् किया गया था जिसके आधार पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के दल ने यह कारर्वाई की। सूत्रों ने बताया कि इन आरोपियों में से एक ने अपना मोबाइल पूरी तरह से नष्ट कर दिया है जिसकी वजह से पुलिस और जांच एजेन्सी को जांच में दिक्कत आ रही है।

Related Articles

Back to top button