इंग्लैंड टीम के 2 प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव, दूसरा वनडे भी पोस्टपोन
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका में मौजूद इंग्लैंड टीम के दो मेंबर कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरी इंग्लैंड टीम और टीम मैनेजमेंट आइसोलेशन में चले गए है. इसके साथ दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 7 दिसम्बर को होने वाला दूसरा वनडे इंटरनैशनल मैच भी स्थगित हो गया है. इसकी पुष्टि दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने खुद की है. ये मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में होना था.
इससे पहले इंग्लैंड टीम में कोरोना की दस्तक के चलते रविवार को होने वाला पहला वनडे मैच कैंसिल हो गया था जिसे रद्द करने का फैसला मैच की शुरुआत से कुछ ही मिनट पहले लिया हुआ था. पहला मैच 4 दिसंबर को होना था जिसे 6 दिसंबर को रिशेड्यूल किया गया था. इस बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के एक बयान के अनुसार, होटल स्टाफ के 2 मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मैच देर से शुरू करने का फैसला हुआ था.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बोला था क, इंग्लैंड टीम और मैनेजमेंट के मेंबर्स ने शनिवार को कोरोना टेस्ट कराया था और नतीजे का इंतजार था.हालांकि मैच कैंसिल होने की घोषणा के कुछ देर बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक संयुक्त बयान दिया था कि इंग्लैंड टीम के दो मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. प्लेयर्स और मैनेजमेंट ने खुद को आइसोलेट किया है. वो मेडिकल टीम की अगली सलाह तक अपने कमरे में रहेंगे.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका का एक प्लेयर कोरोना पॉजिटिव निकला था. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स के अनुसार, बोर्ड प्लेयर्स और मैनेजमेंट के टेस्ट के नतीजों का इंतजार में है और उनके लिए सभी की सुरक्षा प्राथमिकता है. जाइल्स के अनुसार, हमें दुख है कि पहला वनडे नहीं खेला जा सकता लेकिन हम कोरोना टेस्ट के नतीजों का इंतजार करेंगे. वही जाइल्स ने बोला कि, दोनों बोर्ड संपर्क में हैं और मिलकर इस सीरीज के लिए काम कर रहे हैं. वही 7 दिसंबर को होने वाले दूसरे वनडे के टलने से वनडे सीरीज पर संकट के बादल नजर आ रहे है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।