अपराध

अर्नब गोस्वामी को जेल में मोबाइल देने वाले दो पुलिसकर्मी निलंबित

अर्नब गोस्वामी को जेल में मोबाइल देने वाले दो पुलिसकर्मी निलंबित
अर्नब गोस्वामी को जेल में मोबाइल देने वाले दो पुलिसकर्मी निलंबित

मुंबई: अर्नब गोस्वामी को जेल में मोबाइल देने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस कर्मी अनंत भेरे व सचिन वाड़े की जांच जा रही है।

अलीबाग जेल के प्रमुख ए.टी. पाटील के अनुसार अर्नब गोस्वामी को अलीबाग के स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। यहां 40 से अधिक विचाराधीन कैदी रखे गए हैं। इसी जगह इन दोनों पुलिसकर्मियों ने पैसे लेकर अर्नब गोस्वामी को मोबाइल दिया था।

मोबाइल सहित पकड़े जाने के बाद अर्नब गोस्वामी को तलोजा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद बुधवार को इन दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: अयोध्या में होने वाला तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम निरस्त

उल्लेखनीय है कि अर्नब गोस्वामी सहित तीन आरोपितों को इंटरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की आत्महत्या मामले में रायगढ़ पुलिस ने 4 नवम्बर को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद रायगढ़ मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तीनों को 14 दिनों की न्यायालयीन हिरासत में भेज दिया था। अर्नब गोस्वामी सहित तीनों को बाद में अलीबाग स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। अब वे तलोजा जेल में हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button