राज्यराष्ट्रीय

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल 2 जवानों की मौत, JCO समेत अब तक 4 शहीद

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल दो और जवानों की मौत हो गई है। इसके साथ ही ऑपरेशन में अब तक एक जेसीओ समेत चार जवान शहीद हो चुके हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। गुरुवार देर शाम पुंछ के मेंधार इलाके में तीन आतंकियों की छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा्बलों ने इलाके को घेर लिया था और सर्च अभियान शुरू किया था। रक्षा पीआरओ ने बताया कि आतंकियों के साथ जवानों का मुकाबला हुआ जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग हुई। देर रात अभियान में एक जेसीओ और जवान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। आतंक विरोधी इस कार्रवाई में दो जवाब राइफलमैन विक्रम सिंह और राइफलमैन योगम्बर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका शुक्रवार को इलाज के दौरान निधन हो गया।

बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ आतंकियों के उसी समूह से हो रही है जिसके साथ पिछले दिनों एक कार्रवाई में पांच जवान शहीद हो गए थे। सुरक्षाबल तब से इन्हें निशाने पर लेकर पीछा कर रहे हैं लेकिन आतंकी चकमा देकर बच निकलने में कामयाब हो जा रहे थे। गुरुवार को सटीक जानकारी मिलने पर जवानों ने आतंकियों को घेर लिया और कार्रवाई शुरू की है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और बताया जा रहा है कि इलाके में 3 आतंकी छिपे हुए हैं।
मारा गया था जैश का कमांडर केंद्र शासित प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में आतंकी वारदातों में तेजी आई है जिसके बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है। बुधवार को अवंतीपोरा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी जब जवानों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर शाम सोफी को ढेर कर दिया था।

त्राल मुठभेड़ में मारा गया जैश का टॉप कमांडर शाम सोफी, सर्च ऑपरेशन जारी आईजीपी विजय कुमार ने बताया था कि सुरक्षाबलों के इलाके में आतंकियों के छिपे की सूचना मिली थी जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया था। जवानों को देखते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने जैश के टॉप कमांडर को मार गिराया था। उसी दौरान से सेना ने पुंछ इलाके में भी सर्च अभियान चलाया हुआ था।

Related Articles

Back to top button