मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण
कुलगाम : जिले के तोंगडोनू इलाके में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। सुरक्षाबल दोनों से पूछताछ कर रहे हैं।
दरअसल, सुरक्षाबलों को मंगलवार की सुबह-सुबह सूचना मिली कि कुलगाम के तोंगडोनू इलाके में लश्कर के दो आतंकी छिपे हुए हैं। इस आधार पर एसओजी, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
इस दौरान आतंकियों ने मुठभेड़ शुरू कर दी, लेकिन सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा। तब भी वे वे नहीं माने। इस बीच पता चला कि दोनों आतंकी स्थानीय हैं तो सुरक्षाबलों ने उनके परिजनों को मौके पर बुलाया। परिजनों ने परिवार व बच्चों का वास्ता दिया, जिसके बाद दोनों आतंकियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
यह भी पढ़े: नौकरी से हटाया तो महिला सफाई कर्मचारी को हुआ हार्ट अटैक, विरोध में हड़ताल – Dastak Times
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों आतंकियों के आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए बताया है कि पिछले दिनों श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में पीडीपी नेता के घर हुए हमले में उनका जो पीएसओ शहीद हुआ था, उसमें इन्हीं देानों आतंकियों का हाथ था। आगे की पूछताछ की जा रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।