2 हजार रुपये बने मौत का कारण, उधार न चुकाने पर दोस्त ने दरांती से काटा; आरोपी ने किया सरेंडर

बैलहोंगल: कर्नाटक के बैलहोंगल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दोस्ती का एक खौफनाक अंत हुआ। तालुक के गिरयाला गांव में एक 30 वर्षीय युवक ने अपने ही दोस्त की महज 2,000 रुपये का कर्ज न चुका पाने पर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक मंजूनाथ गौदर ने पिछले हफ़्ते अपने दोस्त दयानंद गुंडलूर से 2,000 रुपये उधार लिए थे। मंजूनाथ ने यह रकम सात दिनों के भीतर चुकाने का वादा किया था, लेकिन वह अपना वादा पूरा नहीं कर सका।
रविवार रात को जब मंजूनाथ पैसे नहीं लौटा पाया, तो दयानंद की उससे तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते यह बहस खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। आरोप है कि दयानंद ने गुस्से में आकर मंजूनाथ पर दरांती से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हमले में मंजूनाथ का बहुत ज्यादा खून बह गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दयानंद ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। बैलहोंगल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।



