छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर, कोबरा कमांडो भी हुआ घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गईं और सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोबरा कमांडो की चोट मामूली है। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल राखेचा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई।

एसपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कोबरा तथा ओडिशा से विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान अभियान में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है। राखेचा ने कहा, ” दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

कोबरा के एक जवान को गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है। उसकी हालत स्थिर है।” जनवरी में छत्तीसगढ़ में हुईं अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 28 नक्सली मारे जा चुके हैं। सुरक्षाकर्मियों ने 16 जनवरी को एक बड़े अभियान के तहत बीजापुर जिले में 12 नक्सलियों को मार गिराया था। अधिकारियों ने बताया कि 2024 में छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने कुल 219 नक्सलियों को मार गिराया।

Related Articles

Back to top button