ज्योतिष : प्रत्येक ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस वर्ष यानि 2021 में 20 जून को पड़ेगा गंगा दशहरा। शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा पहाड़ों से उतरकर धरती पर अवतरित हुई थी। ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी स्नान दान के पर्व गंगा दशहरा के दिन गुरु वक्री हो रहे हैं। बृहस्पति देव धन, विवाह, ज्ञान और सत्कर्म के कारक हैं। गुरु बृहस्पति को सर्वाधिक शुभ व शीघ्रफलदाई ग्रह माना गया है। यह धनु व मीन राशि के स्वामी है।
20 जून को बृहस्पतिवार वर्की होंगे और 120 दिन बाद 18 अक्टूबर को मार्गी होंगे। ज्योतिष के अनुसार गुरु के वक्री होने पर कर्क राशि और मकर राशि पर भी खास प्रभाव पड़ता है। एक राशि पर अच्छा तो दूसरी पर विपरीत प्रभाव होता है। गुरु कुम्भ राशि में ही वक्री हो रहा है इसलिए इस राशि के लोगों को खास ध्यान देने की आवश्यकता है।
गंगा दशहरा का पर्व : 20 जून, रविवार
दशमी तिथि का आरंभ : 19 जून 2021, शनिवार को शाम 6 बजकर 50 मिनट पर
दशमी तिथि का समापन : 20 जून 2021, रविवार को शाम 4 बजकर 25 मिनट पर