स्पोर्ट्स

20 वर्षीय ये बल्लेबाज बन सकता है अगला विराट, अब तक अर्धशतक से ज्यादा ठोंके है शतक…

वैसे तो क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे दिग्‍गज खिलाड़ी हुये है जिन्‍होंने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के दम पर ऐसे ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिये है, जिन्‍हे किसी खिलाड़ी के लिये तोड़ पाना काफी मुश्किल काम है। वहीं आपको बता दें कि मौजूदा समय में कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जो लगातार बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को ध्‍यान अपनी ओर आकार्षित करने का काम किया है, इसी क्रम में इंडियन टीम को मिला 20 वर्षीय विस्‍फोटक बल्‍लेबाज, जो अर्द्धशतक से ज्‍यादा ठोकता है।, शतक, आज हम इसी खिलाड़ी के संबंध में बात करने वाले है।

आपको बता दें कि आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वह भारतीय घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुये है। यह खिलाड़ी इंडियन टीम के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए संकटमोचक की भूमिका निभाने में दक्ष है। यह खिलाड़ी भारतीय वनडे टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को कई मैचों में जीत दिला सकता हैं। दरअसल यह दिग्‍गज खिलाड़ी पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाते हुये कई अहम रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा है। अब सोच रहे होगें कि आखिर किस खिलाड़ी की बात की जा रही है?

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जिस खिलाड़ी की आज हम बात कर रहे है, वह और कोई नही बल्कि विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले सलामी बल्लेबाज तथा युवराज सिंह के चहेते क्रिकेटर अनमोलप्रीत सिंह है। विजय हजारे ट्रॉफी में अगर अनमोलप्रीत सिंह के खेल प्रदर्शन पर नजर डालें, तो अब तक उन्होंने कुल 3 मैच खेले जिसमें 2 शतक लगाकर उन्होंने 314 रन बनाए। अगर अनमोलप्रीत सिंह की बल्लेबाजी की तकनीकी पर ध्यान दिया जाये, तो वह भारत के एक ऐसे क्रिकेटर है, जो अर्धशतक से ज्यादा शतक लगाने में माहिर है। जानकारी के लिये बता दें कि घरेलू क्रिकेट करियर में अनमोलप्रीत कुल 7 मैच खेले है जिसमें उन्‍होनें शानदार खेल प्रदर्शन करते हुये 100 की औसत से 14 छक्‍के और 110 चौके की सहायता से 853 रन बनाया है। इस बीच इन्‍होनें 5 शतक और 3 अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Related Articles

Back to top button