उत्तर प्रदेशराज्य

20 अगस्त को नहीं होगी UPSSSC PET की परीक्षा, देखिए नया आदेश, कब होगा exam

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ग के 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) परीक्षा तिथि में बदलाव हुआ है। यूपीएसएससी (UPSSSC) प्रदेश में पहली बार होने वाली प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (PET) की परीक्षा अब 24 अगस्त होगी। पहले ये PET की परीक्षा 20 अगस्त को होनी थी, अब ये परीक्षा 24अगस्त को दो पालियों में कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने मंगलवार को आदेश जारी किया है कि,”आयोग के विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2021, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2021 की दिनांक-20 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तिथि को संशोधित करते हुए आयोग द्वारा उक्त परीक्षा दिनांक- 24 अगस्त, 2021 (मंगलवार) को दो पालियों (प्रथम पाली-पूर्वाह्न 10:00 से मध्याह्न 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली-अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे तक) कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें UPSSSC ने राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आसान व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक अहर्ता परीक्षा की शुरुआत की है| इस परीक्षा के लिए लगभग 21 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। ऐसे में यहां अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।

Related Articles

Back to top button