20 इंच के कैंसर घाव के साथ सोनाली बेंद्रे ने कराया फोटोशूट
सोनाली बेंद्रे को पिछले साल जुलाई में हाई ग्रेड कैंसर डिटेक्ट हुआ था. वे इसके बाद अमेरिका अपना इलाज कराने चली गईं थी. इस बीमारी से एक लंबी लड़ाई के बाद सोनाली वापस भारत आ गईं थी. सोनाली ने कैंसर की बीमारी को पब्लिक किया था क्योंकि वे अपनी बीमारी के साथ ही लाखों-करोड़ों लोगों को इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरित करना चाहती थीं. उन्होंने अपनी इस यात्रा के कई पड़ावों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.
हाल ही में सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वे अपने 20 इंच के घाव के साथ नज़र आ रही हैं जो उन्हें कैंसर सर्जरी से मिला था. उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा ये आइडिया बेहद अविश्वसनीय था. सर पर कोई बाल नहीं और ना ही कोई मेकअप, इसके अलावा सीने पर इतना बड़ा घाव. वोग इंडिया जैसी फैशन मैगजीन के लिए ये एक पारंपरिक और साधारण नहीं था. लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरे लिए ये अब सामान्य बात हो चुकी है. जाहिर है, ये मेरे लिए आसान नहीं था और मैं काफी इनसिक्योर भी थी लेकिन प्रिया तन्ना और अनाएता श्रॉफ अदजानिया के साथ बात करने के बाद मैं इस शूट के लिए तैयार हो पाई थी.
गौरतलब है कि सोनाली हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में नज़र आईं थी. उन्होंने इस सेशन के दौरान बताया था कि कि कैंसर से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या है. उन्होंने कहा था, ‘आपके पास इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है क्योंकि कैंसर का इलाज महंगा होता है. आप हमेशा सोचते हैं कि ये आपके साथ नहीं होगा और आप उसके लिए तैयार नहीं होते हैं. लेकिन मैं अपने अनुभव से कह सकती हूं कि इंश्योरेंस बहुत जरूरी है.’