अन्तर्राष्ट्रीय
20 करोड़ में एक मामला, कमाल की नन्हीं तिकड़ी
रोमन, रोक्को और रोहन, तीन बच्चे, तीनों एक समान! इनकी तस्वीरें देख आपको प्यार आ जाएगा। ये हैं ही इतने क्यूट! आपने जुड़वां बच्चे देखे होंगे, उनमें भी कुछ न कुछ फर्क नजर आ जाता है। लेकिन इस तिकड़ी को पहचानना लगभग नामुमकिन सा है अगर इनकी मां फर्क न बताए तो।
इंग्लैंड के लिवरपूल की 23 वर्षीय बेकी-जो एलन इनकी मां हैं। बेकी बताती हैं कि उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं था जब उन्हें पता चला कि गर्भ में एक नहीं, बल्कि तीन-तीन बच्चे पल रहे हैं। बच्चों का जन्म ऑपरेशन से हुआ था। आश्चर्य ने सारी हदें तब पार हो गईं जब ये पता चला कि अनुवांशिक तौर पर भी तीनों बच्चों में फर्क नहीं है, तीनों एक समान हैं। 20 करोड़ मामलों एक के साथ ऐसा होता है।
बेकी बताती हैं कि 6 हफ्ते तक रोमन, रोक्को और रोहन अस्पताल में गहन देखभाल में रहे। उस वक्त उन्हें लगता रहा कि तीनों एक साथ पैदा जरूर हुए लेकिन तीनों एक समान नहीं हैं। अस्पताल का स्टाफ भी यही कहता रहा। लेकिन आज जब बच्चे 10 महीने के हो गए हैं और मोहल्ले और आस-पड़ोस के लोगों ने इन्हें ठीक एक जैसा करार दिया तो डाउट क्लियर करना ही पड़ा।
बेकी बताती हैं कि पहले तो उन्हें ही पता नहीं चलता था कि कौन रोमन है, कौन रोक्को और कौन सा बच्चा रोहन है, लेकिन अब जैसे ही बच्चे धीरे-धीरे बड़े हो रहे हैं तो समझ आने लगा है। तीनों के भौहों पर एक जैसे बर्थमार्क हैं। रोमन का रंग बाकी दोनों से थोड़ा डार्क है। और रोहन के एक पैर में भी बर्थमार्क है।