जीवनशैली

20 की उम्र के बाद महिलाएं ऑफिस हो या घर कहीं न करें इन 6 फलों को इग्नोर

यूं तो महिलाएं खूबसूरत होती ही हैं, पर उन्हें इसे अच्छे से संभालना आना भी बेहद जरूरी है. घर और ऑफिस दोनों को साथ लेकर चलते-चलते उन्हें खुद पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिल पाता है. इतना ही नहीं बल्कि हर उम्र में उन्हें अलग-अलग समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. महिलाओं में उम्र के साथ साथ पोषक तत्वों की जरूरतों में भी बदलाव आता है. विटामिंस और मिनरल्स जैसे आयरन, कैल्शियम आदि की जरूरत समय के साथ साथ बदलती रहती है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स के अनुसार महिलाओं को 20 की उम्र के बाद कौन-कौन से फ्रूट्स जरूर खाने चाहिए. 20 की उम्र के बाद महिलाएं ऑफिस हो या घर कहीं न करें इन 6 फलों को इग्नोर

सेब
सेब में आयरन बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है. आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि सेब का सिरका रंग निखारने में भी कारगर है. इसमें एस्ट्रिंजेंट तत्व होते हैं जो त्वचा तक खून के बहाव को भी बढ़ाता है. अगर आप दिन में 2 से 3 सेब खाते हैं तो यह पूरे दिन की आयरन की कमी को पूरा करता है.

Related Articles

Back to top button