फीचर्डव्यापार

20 जनवरी के बाद बैंक की ये 7 सर्विस नहीं मिलेंगी किसीको भी फ्री…

नई दिल्ली: 20 जनवरी के बाद बैंक के कई नियम बदल रहे हैं. अगर अब आप बैंक में पैसा जमा करते हैं, तो इसके लिए भी आपको चार्जेस देने होंगे. चेक से अमाउंट निकालने पर चार्ज देना होगा. हम आपको बताएंगे बैंक से जुड़ी ऐसी 7 सर्विसेज को अब फ्री नहीं रह गई है. आपको इन छोटी-छोटी सर्विसेज के लिए भी बैंक को चार्ज देना होगा.20 जनवरी के बाद बैंक की ये 7 सर्विस नहीं मिलेंगी किसीको भी फ्री...

इन चार्जेस के लागू होने के बाद बैंक आपके अकाउंट से सीधे पैसे काटेगा. इससे देशभर के अकाउंट होल्डर्स प्रभावित होंगे. बैंक ग्राहक पहले ही कई तरह के चार्जेस दे रहे हैं. मिनिमम बैंलेंस न होने से लेकर एटीएम से निकाले जाने वाली राशी को लेकर लगने वाले चार्जेस इसमें शामिल हैं. ऐसे में यह नए चार्जेस ग्राहकों पर लगना किसी झटके से कम नहीं है.

अब इन 7 सर्विसेज के लिए देना होगा चार्ज

-सेल्फ चेक से अधिकतम 50 हजार रुपए निकासी है. यह पैसा निकालने पर आपको 10 हजार अतिरिक्त चार्ज करना होगा.
-कोई तीसरा व्यक्ति सिर्फ चेक से 10 हजार रुपए ही निकाल सकेगा.
-सेविंग अकाउंट में हर दिन अधिकतम 2 लाख रुपए तक ही कैश जमा हो सकेगा.
-सेविंग अकाउंट में हर दिन 50 हजार रुपए जमा करना फ्री है, उसके बाद प्रति हजार 2.50 रुपए फीस लगेगी.
-सीए, सीसी और ओडी अकाउंट में हर दिन 25 हजार रुपए जमा करना फ्री होगा. इसके बाद प्रति हजार 2.50 रुपए की फीस लगेगी.
-इंटरनेट मोबाइल बैंकिग के लिए 25 हजार रुपए लगेंगे.
-पिन और पासवर्ड के लिए 10रुपए देने होंगे.

Related Articles

Back to top button