अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

20 टैंकों के जरिए इस्लामिक स्टेट का खात्मा

800x480_IMAGE57139051 (2)सीरिया। सीरिया में आईएसआईएस के आतंकियों का खात्मा करने के लिए तुर्की ने और ज्यादा टैंक मैदान में उतार दिए हैं। बुधवार को तुर्की की तरफ से शुरू की गई कार्रवाई गुरूवार को भी जारी है।

 तुर्की ने सीरिया के जाराबल्स क्षेत्र के निकट अपनी नाकेबंदी तेज की

गुरूवार को सीरिया के मैदान में तुर्की ने नौ और टैंक उतार कर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की। तुर्की ने सीरिया के जाराबल्स क्षेत्र के निकट अपनी नाकेबंदी तेज की है।

इराक में जिंदा पकड़ा गया आईएसआईएस का नन्‍हा सुसाइड बॉम्‍बर

तुर्की के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सीरिया में अभी 20 टैंकों की मदद से आईएसआईएस के आतंकियों को खदेड़ने की तैयारी की जा रही है। सभी टैंक कार्रवाई में लगे हुए हैं। तुर्की की सेना इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कार्रवाई करने में सीरियाई विद्रोहियों दे रही है।

सीरियाई विद्रोहियों के मुताबिक अभी तक उन्होंने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए जाराब्लस शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

बुधवार को सुबह 4 बजे सेना ने अपना अभियान शुरू किया

सीरिया के विद्रोही लड़ाकों को तुर्की की सेना और अमेरिका की सेना का समर्थन हासिल था। सबसे पहले हमला हमला बुधवार तड़के सुबह तब शुरू हुआ जब तुर्की के लड़ाकू विमानों, टैंकों और विशेष सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सीमा पार करते हुए आईएसआईएस के लड़ाकों को पीछे ढकेल दिया।

आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में सीरिया ने मांगी भारत से मदद

तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैयप एर्दोवान ने अंकारा में कहा कि दाएश (आईएस) और पीवाईडी (सीरियन कुर्दिश डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी) के खिलाफ बुधवार को सुबह 4 बजे सेना ने अपना अभियान शुरू किया था।

उन्होंने कहा कि आॅपरेशन यूफ्रेटीज शील्ड का उद्देश्य तुर्की की सीमाओं पर समस्याओं का खत्म करना है।

तुर्की के सैन्य अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी दक्षिण की ओर भाग निकले और कुछ लड़ाकों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

अमेरिकी वायुसेना ने भी तुर्की सेनाओं का साथ दिया

वहीं दूसरी तरफ तुर्की ने यह भी कहा कि उसने सिर्फ आईएसआईएस को निशाना बनाने के लिए ये सैन्य अभियान नहीं चलाया है।

इराक: ISIS के 36 आतंकियों को फांसी, मारा था 1700 अमेरिकी सैनिकों को

तुर्की का कहना है कि वो कुर्द लड़ाकों से भी मुकाबला करना चाहता है जो उत्तरी सीरिया के अधिकांश हिस्से को अपने नियंत्रण में ले चुके हैं और जाराब्लस शहर की ओर बढ़ने की कोशिश में हैं।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ अभियान में अमेरिकी वायुसेना ने भी तुर्की सेनाओं का साथ दिया।

Related Articles

Back to top button