टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

20 फीसदी तक बढ़ सकता है 98 लाख केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन

arun-jaitley-1456716878एजेंसी/ नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलेरी जल्द ही 15 से 20 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है। पीएम मोदी ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट मांगी है। केबिनेट बैठक में इस पर फैसला किया जा सकता है। 

सूत्रों ने बताया कि 29 जून को होने वाली केबिनेट बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है। इसमें मोदी सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे सकती है। इससे 98.4 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इसमें 52 लाख पेंशनभोगी भी शामिल हैं।
 
जनवरी में सरकार ने केबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर प्रक्रिया के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था। सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार जल्दी ही आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे सकती है। 
बताया जा रहा है कि जुलाई में यह रिपोर्ट लागू कर दी जाएगी और जनवरी, 2016 से कर्मचारियों को एरियर दिया जाएगा। छठा वेतन आयोग 1 जनवरी, 2006 से लागू हुआ था। माना जा रहा है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 से लागू होंगी।

Related Articles

Back to top button