20 साल बाद गुफा से बाहर निकला ये शख्स, लोगों के लिए पेश की मिसाल- हर कोई कर रहा तारीफ
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/08/CIRV_6117745cd2ea8.jpg)
बेलग्रेड: करीब 20 साल से गुफा में रह रहे एक शख्स ने बाहर आकर लोगों के लिए मिसाल पेश कर दी है। मामला सर्बिया के पहाड़ों का है। यहां एक शख्स 20 साल बाद सिर्फ इसीलिए बाहर आया ताकि वह कोरोना वैक्सीन लगवा सके। इस शख्स की हर तरफ तारीफ हो रही है। 70 वर्षीय पेंटा पर्ट्रोविक करीब दो दशक पहले सामान्य जीवन से दूर छोटी से गुफा में रहने चले गए थे। तब से गुफा ही उनका ठिकाना है। अब इतने वर्षों के बाद पहली बार वह केवल टीका लगवाने के लिए बाहर आए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, पेशे से मजदूर रहे पेंटा पर्ट्रोविक ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की अपनी प्रथम खुराक ले ली। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से भी शीघ्र से शीघ्र टीका लगवाने की अपील की। पेंटा ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि लोग वैक्सीन लगवाने से डर क्यों रहे हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि मेरी भांति आगे आएं और वैक्सीन लें’।
पेंटा पर्ट्रोविक पहाड़ों पर बनी एक संकरी से गुफा में रहते हैं। उनके मित्रों की सूची काफी लंबी है, मगर जो उनके दिल के सबसे अधिक पास है वो है एक जंगली सूअर, जिसका नाम उन्होंने मारा रखा है। इसके अतिरिक्त पर्ट्रोविक के मित्रों में बकरी और मुर्गे भी सम्मिलित हैं। पर्ट्रोविक को व्यक्तियों के बीच आना अधिक पसंद नहीं है, वो अपना पूरा वक़्त बेजुबानों के साथ ही गुजारते हैं। ऐसे में उनका वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी गुफा से बाहर निकलना चर्चा का विषय बन गया है।