अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

20 सुन्नी आतंकियों को ईरान ने दी फांसी की सजा

तेहरान। ईरान की सरकारी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि 20 सुन्नी आतंकियों को मंगलवार को मौत की सजा दी गई है। इन सभी ने महिलाओं और बच्‍चों की हत्‍या की, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया। इसके साथ ही इन्होंने कुर्दिश इलाके के कुछ सुन्नी नेताओं को भी मारा था।iran-executes-terrorists_05_08_2016

सरकारी अभियोजक जनरल मोहम्मद जावेद मोंतज़री ने ईरान के IRIB टेलीविजन में यह बात कही। उन्‍होंने बताया कि सभी दोषियों को मंगलवार को फांसी दी गई।

ईरान के खुफिया मंत्रालय ने वर्ष 2009 से 2011 के बीच हुए किए गए 24 हथियारबंद हमलों की सूची बुधवार को जारी की। इन सभी हमलों को कथित तौर पर एक ही गुट ने अंजाम दिया था, जिनमें बमबारी और डकैती भी शामिल हैं।

देश के पश्चिम प्रांतों में मारे गए 21 लोगों की मौत के लिए ‘तौहिद (एकेश्वरवादी) और जिहाद’ आतंकी संगठन जिम्मेदार था। मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस आतंकी संगठन के 102 सदस्यों की पहचान की गई थी।

इनमें से कुछ पुलिस मुठभेड़ में मारे गए, वहीं अन्‍य को गिरफ्तार कर लिया गया था। पकड़े गए आंतकियों में से कुछ को फांसी और कुछ को आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी।

मोंतजरी ने बताया कि सभी दोषी विदेश से ईरान में आए थे और ‘तकफीरी’ विचारधारा (आमतौर पर सुन्नी जिहादियों को कहते हैं) को मानने वाले थे।

Related Articles

Back to top button