टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

कोरोना वायरस के प्रकोप काे देखते हुए दिल्ली में 20 स्थान सील

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते कहर को रोकने के लिए घर से निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और 20 ऐसे स्थान जहां वायरस का प्रकोप अधिक है, उन्हें हॉटस्पॉट के रुप में चिन्हित कर लोगों के आने जाने पर पूरी रोक और इन्हें सील.कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि चेहरा ढकने वाले मास्क वायरस को रोकने में सहायक हो जाता है। इसलिए घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है और जो इसका पालन नहीं करेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। कपड़े का मास्क भी मान्य है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी में 22 हाॅटस्पॉट चिह्नित किये गए हैं जहां लोगों की आवाजाही बंद रहेगी।

श्री सिसोदिया ने कहा कि इन हॉटस्पॉट को सील किया गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 576 मामले हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button