टॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ

20 आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक संजय प्रसाद और खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त आलोक कुमार-तृतीय को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। वहीं चिकित्सा शिक्षा सचिव मुकेश कुमार मेश्राम को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव, विज्ञान व प्रौद्योगिकी कुमार कमलेश को नियोजन तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग भेजा गया है जबकि गन्ना आयुक्त मनीष चौहान कुमार के स्थान पर खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त बनाये गये हैं।

प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास व आबकारी संजय आर भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है वहीं संजय प्रसाद उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम में सचिव की भूमिका में होंगे। लखनऊ के मंडलायुक्त अनिल गर्ग को उप्र औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button