
नई दिल्ली : भारतीय बाजार में इस समय कई कंपनियों के मोबाइल वॉलेट मौजूद हैं, लेकिन, अब एक कंपनी अपना मोबाइल वॉलेट बंद करने जा रही है, इसलिए जरूरी है कि आप अगर इस कंपनी के ग्राहक हैं तो अपने वॉलेट से पैसा निकाल लें। कंपनी ने भी अपने ग्राहकों से पैसा निकालने या फिर उसे खर्च करने का अनुरोध किया है। पैसा निकालने के लिए यूजर्स को कंपनी से उस वापस लेने का आवेदन करना होगा। डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ते कदम ने मोबाइल वॉलेट्स को नई ऊर्जा दी है। टेक महिंद्रा ने अपना मोबाइल वॉलेट मोबोमनी 2015 में लॉन्च किया था, लेकिन, अब कंपनी ने रिजर्व बैंक की ओर से प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानी पीपीआई सर्विस के लिए मिला प्रमाण-पत्र वापस करने का फैसला किया है। कंपनी अगले कुछ दिनों में मोबाइल वॉलेट का पूरी तरह बंद कर देगी।
कंपनी का कहना है कि सभी मोबोमनी वॉलेट ग्राहकों को इस संबंध में सूचित किया जा रहा है कि वह अपने वॉलेट में पड़े पैसा का इस्तेमाल मोबोमनी मर्चेंट आउटलेट्स पर कर सकते हैं। 20 मई तक वॉलेट की राशि को वापस लेने का भी आवेदन कर सकते हैं।