जीवनशैली

20 हजार तक की कीमत में पाए ये टॉप स्मार्टफोन्स

नए साल की शुरुआत हो चुकी है और Honor और Samsung जैसी कंपनियों ने क्रमश: अपने Honor View 20 और Galaxy M20 जैसे स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग कर दी है. इन स्मार्टफोन्स को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल भी ग्राहकों को बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स देखने को मिलेंगे. फरवरी के महीने में भी कई नई लॉन्चिंग सामने आएंगी जो पुराने मॉडलों को रिप्लेस कर देंगी. फिलहाल नए स्मार्टफोन्स के आने से पहले हम उन बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट आपको यहां बता रहे हैं जिनकी कीमत 20,000 रुपये के अंदर है और आप इन्हें खरीद सकते हैं.

20 हजार तक की कीमत में पाए ये टॉप स्मार्टफोन्स 10,000 रुपये के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन्स

Realme C1: 6,999 रुपयेरिलयमी के इस स्मार्टफोन में बजट में काफी सारे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 6.2-इंच नॉच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 2GB रैम,  4,230mAh की बैटरी और बैक में डुअल कैमरा मिलता है. साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है.

Redmi 6 Pro: 9,999 रुपये

शाओमी ने अपने इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. हालांकि अब कंपनी ने इसकी कीमत घटा दी है और ये 9,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यानी 10 हजार रुपये की कीमत में ये और भी ज्यादा आकर्षक स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. इसमें 5.84-इंच FHD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3GB रैम, रियर मे 12MP + 5MP डुअल कैमरा और  4,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है.

15,000 रुपये के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन्स

Samsung Galaxy M20: 10,990 रुपये

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को हाल ही में मार्केट में उतारा है. कंपनी इस स्मार्टफोन के जरिए शाओमी और रियलमी के स्मार्टफोन्स से मुकाबला करना चाहती है. ये एक बजट स्मार्टफोन है. इसमें मौजूद इनफिनिटी-v वाटरड्रॉप डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी इसे खास बनाते हैं. साथ ही यहां Exynos 7904 चिपसेट मौजूद है जो डेली टास्क हैंडल करने के लिए काफी अच्छा है. साथ ही बैक में डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है.

Realme 2 Pro: 13,990 रुपये

Realme 2 Pro पिछले कुछ समय से 15,000 रुपये के अंदर सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स में से एक बना हुआ है. इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4GB रैम, आकर्षक वाटरड्रॉप 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले, रियर में 16MP डुअल कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा और 3,500mAh की बैटरी मिलती है.

Xiaomi Mi A2: 13,999 रुपये

Mi A2 का नाम भी शाओमी के उन स्मार्टफोन्स में शामिल है, जिनकी कीमत हाल ही में कम की गई है. इसकी कीमत हाल ही में 3,000 रुपये तक घटाई गई थी. ये स्मार्टफोन 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था और अब इसे 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये 15 हजार रुपये के अंदर मौजूद एक बेहतरीन एंड्रॉयड वन डिवाइस है. इसमें स्टॉक एंड्रॉयड के अलावा स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 12MP + 20MP डुअल रियर कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा और 3,000mAH की बैटरी मिलती है. हमने अपने रिव्यू के दौरान पाया था कि इसका लो-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस बेहतरीन है, लेकिन बैटरी थोड़ी निराश करती है.

Nokia 6.1 Plus: 14,999 रुपये

इस स्मार्टफोन का नाम नोकिया के पिछले साल लॉन्च हुए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में शामिल है. आकर्षक ग्लास डिजाइन, नॉच डिस्प्ले, स्मूद परफॉर्मेंस और स्टॉक एंड्रॉयड वाले इस स्मार्टफोन को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल ये 14,999 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 5.8-इंच FHD+ (1080×2280) TFT डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4GB रैम और डुअल रियर कैमरा और 3,060mAh की बैटरी मिलती है.

20,000 रुपये के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन

Poco F1: 19,999 रुपये

Poco F1 को 2018 का सबसे ‘वैल्यू फॉर मनी’ वाला स्मार्टफोन माना गया था. क्योंकि शाओमी ने इसे स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ महज 21,000 रुपये की कीमत में उतार दिया था. बाद में POCO ने इस स्मार्टफोन की कीमत को घटाकर 19,999 रुपये कर दिया था. इस स्मार्टफोन में 6.18-इंच FHD+ डिस्प्ले, 2.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 12MP + 5MP डुअल रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 4,000mAh की बैटरी मिलती है.

Related Articles

Back to top button