राष्ट्रीय

200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ट्रेन…

दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर तेज गति से ट्रेन चलाने की तैयारी

नई दिल्ली (एजेंसी)। रेल विभाग फ्रांसीसी प्रौद्योगिकी की मदद से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलाने के प्रस्ताव पर आगे बढ़ेगा। फ्रांसीसी रेलवे एसएनसीएफ 245 किलोमीटर मार्ग के अद्यतन समेत इस अर्ध उच्च गति परियोजना की विस्तृत लागत समेत कार्य निष्पादन रणनीति और क्रियान्वयन मॉडल जमा कराएगा। इस समय शताब्दी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 245 किलोमीटर की यह दूरी तीन घंटे 30 मिनट में पूरी करती है।

अभी-अभी: अखिलेश मायावती के साथ गठबंधन करने को तैयार, दिया ये बड़ा बयान…

CM योगी ने ‌न‌िभाया वादा: यूपी को 24 घंटे, बीपीएल पर‌िवारों को मुफ्त म‌िलेगी ब‌िजली

अर्ध उच्च गति परियोजना में शामिल रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसएनसीएफ और भारतीय रेल के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति का विकल्प चुनने का फैसला किया गया था और फ्रांसीसी रेलवे को इसके लिए एक मसौदा दस्तावेज तैयार करने को कहा गया था।

बेटे अखिलेश से नाराज मुलायम सिंह जल्द बनाएंगे नई पार्टी

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज उच्च स्तरीय फ्रांसीसी प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की और दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर अर्ध उच्च गति ट्रेनें चलाने की संभावना पर चर्चा की। फ्रांसीसी टीम लागत विश्लेषण की जानकारी के साथ अपनी अंतिम रिपोर्ट अत्तूबर में जमा करेगी। मोटे तौर पर अनुमान के अनुसार ट्रेनों को 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के लिए 46 लाख प्रति किलोमीटर की लागत आने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button