राष्ट्रीय

200 रुपए के लिए मां ने अस्पताल में बेच दी नन्‍हीं बेटी

img1111220180_1_1चेन्नई। होसुर स्थित एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग असिस्टेंट और कुक को अपनी बेटी बेच दी। मामला बुधवार (14 दिसंबर) को तब सामने आया जब डॉक्टरों ने होसुर में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई।

यहां मां ने अपनी नवजात बेटी को सिर्फ 200 रुपए के लिए अस्पताल के स्टाफ को ही बेच दी। मामला तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिला स्थित होसुर का है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने महिला और चेन्नई में रहने वाले पति-पत्नी को पूछताछ के लिए पकड़ा।

बताया गया कि 50 वर्षीय मयुरप्पा की पत्नी थिमक्का (46) , जिले के ही थैल्ली स्थित वनमंगलम की निवासी है।

पहले से 6 बच्‍चों की मां

मयुरप्पा 6 बच्चों की मां है, इनमें 3 बेटियां और 3 बेटे हैं। पुलिस के मुताबिक डॉक्टरों ने 11 दिसंबर को फैसला किया कि वो थिमक्का की महिला नसबंदी कर देंगे।

लेकिन वो 10 दिसबंर के दिन ही नवजात बच्ची के साथ भागने में सफल रही। अस्पताल प्रशासन ने थैल्ली के अन्य प्राथमिक उपचार केंद्रों को आगे की कार्रवाई के लिए सजग रहने को कहा।

प्राथमिक उपचार केंद्र के डॉक्टर, वनमंगलम गए और थिमक्का से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार इस दौरान उसने डॉक्टरों को जानकारी दी कि बच्ची को नर्सिंग असिस्टेंट 52 वर्षीय यसोथा और 30 वर्षीय कुक जोठी को 200 रुपए में बेच दिया।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने जोड़े से कहा है कि वो बच्ची को वापस कर दें। जिसके बाद बच्ची अब पुलिस के पास है। यह भी जानकारी दी गई कि नवजात होसुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती है।

Related Articles

Back to top button