2000 रुपये का नोट उठाने मेट्रो के सामने कूदी महिला
नई दिल्ली : राजधानी में मेट्रो की ब्लू लाइन पर मंगलवार सुबह एक महिला अचानक से ट्रैक पर कूद गई। बताया जाता है कि महिला का 2000 रुपये का नोट ट्रैक पर गिर गया था, जिन्हें उठाने के लिए वह ट्रैक पर कूदी, इस बीच प्लेटफॉर्म पर द्वारका की ओर से ट्रेन भी आ रही थी, लेकिन एक सुरक्षा कर्मी ने महिला की जान बचा ली। घटना द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन की है।
ऐसे कूदी थी महिला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेट्रो के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, महिला झड़ौदा कलां इलाके की रहने वाली है। वह मंगलवार सुबह 10 पर द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान हाथ से रुपया छूटकर ट्रैक पर गिरा और वह उसे उठाने के लिए अचानक ट्रैक पर कूद गई। वहीं द्वारका की ओर से ट्रेन को आता देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में डर की स्थिति पैदा हो गई।
प्रभावित हुई रेल सेवा
जानकारी के लिए बता दें इससे पहले कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचती, उससे पहले ही एक सुरक्षा कर्मी ने महिला को ट्रैक से बाहर निकाल लिया। वही इस घटना के चलते ब्लू लाइन पर कुछ देर के लिए संचालन प्रभावित हुआ, जिस कारण यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि मेट्रो रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।