ज्ञान भंडार

2015: साल भर अंतरंग सीडी, सीबीआई छापे की गूंज

yearender-567e19ffeaca8_exlसाल 2015 में देवभूमि हिमाचल में कई राजनीतिक उठापटक हुई हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के घर और महल में सीबीआई ने छापामारी कर हिमाचल कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई को दिल्ली तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीमकोर्ट और अब दिल्ली हाईकोर्ट में कानूनी लड़ रहे हैं। सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री पर एक महिला से अंतरंग बातों को लेकर एक ऑडियो सीडी ने भी राजनीति में खूब धमाल मचाया।

भाजपा ने इस मामले को लेकर हंगामा भी मचाया। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेमकुमार धूमल के खिलाफ विजिलेंस में केस दर्ज हुआ। हिमाचल में 27वें राज्यपाल का पद संभालने के बाद आचार्य देवव्रत और सरकार के बीच टकराव भी हुआ। साल 2015 में हुए इन्हीं राजनीतिक सरगर्मियों को लेकर एक रिपोर्ट।

29 जनवरी: भाजपा-युवा कांग्रेस कार्र्यकर्ता शिमला में भिड़े, कई सिर फूटे
13 फरवरी: हिमाचल में प्रशासनिक ट्रिब्यूनल बहाल
3 अप्रैल: मंत्री के पीएसओ ने दागी कारोबारी पर गोली, भाजपा और माकपा उग्र
6 अप्रैल: नए खेल विधेयक से एचपीसीए बाहर
8 अप्रैल: विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ सदन में नारेबाजी, हंगामा और तीखी बहस
9 अप्रैल: हिमाचल में विवादित खेल बिल हंगामे के बीच पास
16 मई: सीपीएस के फेसबुक पर भद्दे कमेंट से बवाल, भाजपा और संघ पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
4 जुलाई: वरिष्ठ मंत्री की महिला से अंतरंग बातचीत की ऑडियो सीडी लीक
9 जुलाई: कौल बोले, सीडी में मेरी आवाज नहीं, न उस महिला को जानता हूं
9 जुलाई: शांता कुमार ने किया खुलासा, मेरे भी फोन हुए टेप
11 जुलाई: सीएम के सामने बिंदल समर्थकों, पुलिस में झड़प
20 जुलाई: शांता का चिट्ठी बम – कहा, घोटालों से भाजपा का सिर शर्म से झुका
8 अगस्त: विधानसभा में विधायकों में हाथापाई, गालीगलौज
8 अगस्त: विधानसभा उपाध्यक्ष रामदास मलांगड़ का निधन
12 अगस्त: हिमाचल के 27वें राज्यपाल बने डा. देवव्रत आचार्य, संस्कृत में ली शपथ
25 अगस्त: हिमाचल राजभवन से हटाया मयखाना, अब रोजाना होगा हवन
27 अगस्त: कर्ण सिंह बने आयुर्वेद और सहकारिता मंत्री
25 सितंबर: मंत्रिमंडल बोला- सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में केंद्र, सीएम को झूठे मामले में फंसाने की आशंका
26 सितंबर: बेटी की शादी के दिन वीरभद्र के घर और महल पर सीबीआई के छापे
30 सितंबर: सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ हिमाचल हाईकोर्ट पहुंचे वीरभद्र सिंह
1 अक्तूबर: हिमाचल हाईकोर्ट ने वीरभद्र की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
12 अक्तूबर: पंचायत चुनाव: आरक्षण रोस्टर सॉफ्टवेयर खारिज
28 अक्तूबर: पंचायत चुनाव का बचा डंका, पहले चरण में पांगी, भरमौर, स्पीति ब्लाक में होंगे चुनाव
5 नवंबर: अफसरों की बैठक पर सियासी तल्खी, सरकार और राजभवन आमने-सामने
5 नवंबर: वीरभद्र केस हिमाचल से दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर
5 नवंबर: धूमल परिवार की संपत्ति पर बिठाई विजिलेंस जांच
5 दिसंबर: चुनिए अपने पंच परमेश्वर, पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का हुआ एलान
9 दिसंबर: दिल्ली पहुंची हिमाचल की लड़ाई
15 दिसंबर: नगर निकाय चुनाव का बजा नगाड़ा

 
 
 

Related Articles

Back to top button