ज्ञान भंडार
2016 की सबसे नापसंद 10 कार, सालभर में सिर्फ 113 फ्लूएंस बेच पाया रेनॉ


इस लिस्ट में रेनॉ से लेकर महिंद्रा और शेवरोले जैसे कई ब्रांड्स की कारें शामिल हैं। रेनॉ की फ्लूएंस सबसे पूअर परफॉरमेंस कार रही और इस 2016 में इस मॉडल की सिर्फ 113 कारें ही बिकीं। इन कारों की बिक्री के ये आंकड़े मार्च 2015 से फरवरी 2016 तक के हैं। इन कारों को साल की सबसे पूअर परफॉरमेंस कारों में शामिल किया गया है। आज हम आपको ऐसी ही 10 कारों के बारे में बता रहे हैं जो बड़ी कार निर्माता कंपनियों की हैं और इस साल सबसे कम बिकने वाली कार बनी हैं।