व्यापार
2016-17 में भारत की वृद्धि दर 7.5 फीसदी का अनुमान: मूडीज
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2016-17 के दौरान 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है क्योंकि यह चीन में नरमी जैसी वाह्य मुश्किलों से कम प्रभावित है और इसे जिंस मूल्यों में नरमी से फायदा होगा। यह बात आज मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कही।
एजेंसी ने कहा, ‘इस लिहाज से भारत चीन में नरमी और वैश्विक पूंजी प्रवाह समेत अन्य वाह्य तत्वों से कम प्रभावित है। बजाय इसके आर्थिक दृष्टिकोण मुख्य तौर पर घरेलू तत्वों से प्रभावित होगा।’