ज्ञान भंडार

2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष

job_58674d4375b0d-1आने वाले सत्र 2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक जानकारी – आप जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो पाते है की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूंछे जाते है.और हम इन्ही प्रश्नों का सही जबाब देकर अच्छा स्कोर कर पाते है. तो आइये अहम आपको कुछ ऐसे प्रश्नों से अवगत कराते है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए सहायक होगें .

पेंसिल में कौन से पदार्थ का इस्तेमाल होता है – ग्रेफाइट
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कहा है – गोरखपुर
अंडे में कौन सा विटामिन नहीं पाया जाता – विटामिन C
दुनिया का सबसे लम्बा कोका कोला का ट्रक कहा है – स्वीडेन, 79 फिट लम्बा
ध्रुवीय भालू और शेर की लड़ाई में कौन जीतेगा – ध्रुवीय भालू

किस रंग की आँखों वाले लोग अँधेरे में ज्यादा बेहतर देख सकते है – नीली आँखों वाले
जापान का राष्ट्रीय पेय क्या है – ग्रीन टी
आइफ़िल टावर में कितने स्टेप्स है – 1792 
थर्मामीटर कहाँ की खोज है – इटालियन
जर्मन लोगो ने कोका कोला की नक़ल की और एक नया पेय बनाया उसका नाम क्या था – फैंटा, Fanta
औसतन इंसानो को साल में कितने स्वप्न आते है – 1460
ऑक्टोपस के कितने ह्रदय होते है – 3
बिल्ली के शरीर का सामान्य टॉप कितना होता है – 101.5 डिग्री
डिज्नी लैंड कब खुला – 1955

दुनिया का सबसे पहला बाथरूम कब और कहाँ बना था – भारत में 4500 साल पहले
रोम की खोज कब हुई – 753BC
अमेरिका का पहला राष्ट्रपति कौन था – जॉर्ज वाशिंगटन
पहला विश्वयुद्ध कब ख़त्म हुआ – 1918
दूसरा विश्वयुद्ध कब ख़त्म हुआ – 1945
पहला ब्रिटिश प्रधानमन्त्री कौन था – सर रोबर्ट वालपोल
बर्लिन कब बना था – 1961
पहला ओलम्पियाड कब और कहा हुआ था – ग्रीस 776 B

Related Articles

Back to top button