ज्ञान भंडार

2017 की पहली तिमाही में 28 फीसदी तक टैबलेट में आई कमी

2017 की पहली तिमाही में  कनज्यूमर सेगमेंट में टैबलेट की बिक्री में 28 फीसदी  की कमी पाई गई है. वही 2016 में 18.6 फीसदी की कमी देख गई थी. मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ‘क्वार्टर्ली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर’ रिपोर्ट के अनुसार,  इस साल देश में पहली तिमाही में कुल 7,01,000 टैबलेट की ही बिके है.जोकि पिछली तिमाही की तुलना में 2.2 फीसदी कम है. 2016 की तिमाही में 7,16,000 टैबलेट की बिक्री हुई थी.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन : राहुल बोले मृतक किसानो को मिले शहीदों का दर्ज़ा

2017 की पहली तिमाही में 28 फीसदी तक टैबलेट में आई कमी

ये भी पढ़ें: पैन कार्ड के लिए आधार जरूरी करने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

बताते चले आईडीसी इंडिया के एसोसिएट मार्केट एनालिस्ट (क्लाइंट डिवाइस) सेल्सो गोम्स ने मीडिया को बताया कि, उद्योगों में बढ़ते डिजिटल प्रसार के कारण, कमर्शियल सेगमेंट, विशेष रूप से बड़े उद्यमों, सरकार और शिक्षा क्षेत्रों से टैबलेट की मांग बढ़ने की संभावना है. इससे भारतीय टैबलेट बाजार में कंपनियों को बने रहने के लिए आक्रामक रुप से वाणिज्यिक खंड के बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए.

रिपोर्ट के अनुसार, टैबलेट बाजार में 21.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग शीर्ष स्थान पर है और डेटाविंड दूसरे स्थान पर है, साथ ही तीसरे स्थान पर लेनोवों है.

Related Articles

Back to top button