उत्तर प्रदेश

2017 चुनाव में UP से सपा का सफाया हो जाएगा

keshav-s_650_051016043324उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जमीन तैयार करने के लिए लगातार अलग-अलग जिलों के दौर कर रहे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को बरेली पहुंचे. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनाव में सपा का पत्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा.

मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश के आगामी चुनावों में सपा साफ हो जाएगी और बसपा का भी बहुत बुरा हाल होगा. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे परसपा , बसपा दोनों को ही घेरा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सपा और बसपा के कार्यकाल की जांच कराने और कार्रवाई की मांग भी की.

मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और मुलायम सिंह यादव पर परिवारवाद को लेकर टिप्पणी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का यह सवाल उठाना ही गलत है.

Related Articles

Back to top button