ज्ञान भंडार

2017 में आईटी पर खर्च 3500 अरब डॉलर : गार्टनर

it-1मुंबई। सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाओं के राजस्व में बढ़ोतरी के कारण दुनिया भर में आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) के ऊपर किया जानेवाला खर्च साल 2017 में बढ़कर 3500 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जोकि साल 2016 के 3400 अरब डॉलर के खर्च अनुमान से 2.9 फीसदी अधिक है।

मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि सॉफ्टवेयर पर किए जानेवाले खर्च में 2016 में 6 फीसदी बढ़ोतरी होगी और 2017 में 7.2 फीसदी बढ़ोतरी होगी और 357 अरब डॉलर खर्च किए जाएंगे।

इस रिपोर्ट में बताया गया कि आईटी सेवाओं पर किए जाने वाले खर्च में 2016 में 3.6 फीसदी बढ़कर 597 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। वहीं, 2017 में यह 4.8 फीसदी बढ़कर 943 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।

बेक्सिट के आईटी निवेश पर होने वाले असर को लेकर गार्टनर के उपाध्यक्ष (रिसर्च) डेविड लवलॉक ने कहा कि इसका केवल तात्कालिक असर हुआ है 2016 में आईटी पर होने वाले खर्च में मामूली वृद्धि हुई है जोकि नकारात्मक है।

लवलॉक ने कहा, “ब्रिटेन के बिना दुनिया में आईटी पर खर्च में केवल 0.2 की बढ़ोतरी ही हुई है। लेकिन अगर इसमें ब्रिटेन को शामिल किया जाए तो यह खर्च बढ़कर 0.3 फीसदी हो जाता है।”

 

Related Articles

Back to top button