2017 में सबसे ज्यादा बार देखा जा चुका ये वीडियो, क्या है इसमें खास
साल खत्म होने में कुछ ही समय बचा हुआ है. इस दौरान सोशल मीडिया पर साल में सबसे ज्यादा चलने वाली चीज़े वायरल हो रही हैं. कुछ फनी फोटो है, कुछ फनी वीडियो हैं. कुछ अजीबोगरीब रिवाज हैं या फिर कुछ अजीब कारनामे. यही सब चलता है सोशल मीडिया पर. तो इसी पर चलने वाली सबसे ज्यादा चीज़े कौनसी हैं ये आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं.
दरअसल वैसे तो सोशल साइट्स पर कई ऐसी चीज़े मिलती हैं जिन्हे हम हज़ार बार भी देख ले तो कम पड़ता है. अभी हाल ही में हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे पिछले तीन महीनों में और इस साल में सबसे ज्यादा बार देखा गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं, एक प्रेग्नेंट लेडी है जो कार में बैठी हुई है. इस दौरान उसे पेन होने लगता है और कार में ही बच्चे को जन्म दे देती है.
बहुत ही भावुक और बेहद ही गंभीर वीडियो है ये जिसे कई बार देखा जा चूका है. अब साल के अंत में सब कुछ पुराना वापस आ रहा है तो हम भी दिखाने जा रहे हैं ये वीडियो. आपको बता दे इस वीडियो को यूट्यूब चैनल Viral Track ने शेयर किया है जिसे मिलियन में व्यू में चुके हैं.
देखें विडियो:-
https://youtu.be/aY7OPJE3W_Y