ज्ञान भंडार
2018 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी हुंडई की ऑइवोनिक हाइब्रिड
देश में बढ़ते हाइब्रिड बाजार को भुनाने के लिए हुंडई भी जल्द ही इस वर्ग में अपने कदम रखने जा रही हैं। हाइब्रिड के तहत कंपनी का पहला प्रोडकट होगा आइवोनिक हाइब्रिड। इस कार के भारत में लॉन्च होने का रास्ता साफ हो गया है और 2018 के ऑटो एक्सपो में कंपनी अपनी इस कार को पेश करने जा रही है। इसकी जानकारी हुंडई मोटर इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वाईके कू ने दी है। इस कार की सबसे खास बात ये होगी कि कंपनी इसे यहां पर सीबीयू यानी कि कंपलीट बिल्ट यूनिट के तहत न लाकर इसे सीकेडी यानी कि कंपलीटली नोक्ड डाउन के तहत ला रही है।