जीवनशैली

2018 में zomato से सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई यह चीज

Zomato (ज़ोमैटो) एक ऐसा एप है जिसके जरिए आप कई सारे रेस्टोरेंट्स के बीच से अपना मनचाहा रेस्टोरेंट चुनकर अपनी पसंदीदा डिश ऑर्डर कर सकते हैं. यह इंडिया का सबसे बड़ा फूड डेलिवरी एप है. इसकी शुरुआत जुलाई 2008 में हुई थी और आज यह लगभग 24 देशों में सफलता से चल रहा है. बता दें कि 2010 में इसका नाम Foodiebay से बदलकर Zomato रखा गया था.
आज की तारीख में ऑनलाइन पोर्टल से खाना ऑर्डर करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. आइए हम आपको बताते हैं 2018 के खान-पान के कुछ दिलचस्प रुझान जिन्हें ज़ोमैटो ने सामने रखा है.
2018 में zomato से सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई यह चीज
– ज़ोमैटो के अनुसार भारत में 2018 में चिकन बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई.
– ज़ोमैटो ने यह भी बताया कि 2018 में नॉर्थ इंडियन डिशेस भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किए गए.
– दिल्ली-एनसीआर से ज़ोमैटो को सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले. दूसरे नंबर पर अहमदाबाद रहा.
– ज़ोमैटो की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के लोगों ने आधी रात में खाना ज्यादा ऑर्डर किया. इसमें इंदौर ने मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया.
– ऑनलाइन फूड्स ऑफिस से ज्यादा घर से ऑर्डर किए गए. आंकड़ों के अनुसार घर से ऑर्डर किए गए फूड्स की संख्या ऑफिस से ऑर्डर किए गए फूड्स से पांच गुना ज्यादा रही.
– ज़ोमैटो ने एक और यह बात सामने रखी कि ज्यादातर लोगों ने पेमेंट भी ऑनलाइन ही किया.

Related Articles

Back to top button