2019 का मेगा प्लान, PM मोदी नहीं-नीतीश होंगे NDA का नया चेहरा, BJP ने लगाई मुहर
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके बड़े भाई हैं. इसका मतलब ये है कि बिहार में गठबंधन में जेडीयू का रोल बड़ा होगा, उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बीजेपी-जेडीयू और एलजेपी का गठबंधन चाहते हैं.
सुशील मोदी ने सोमवार को पटना में कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन बिहार के नेता तो नीतीश कुमार हैं. इसलिए बिहार में जो वोट मिलेगा वो नरेंद्र मोदी के नाम पर और नीतीश कुमार के काम और नाम पर, इसमें कोई विरोधाभास नहीं है. सुशील कुमार की मानें तो दोनों पार्टियों के बीच कोई विवाद नहीं है.
नीतीश होंगे बिहार में NDA का चेहरा
लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा, ‘जब दिल मिल गया है तो सीट कौन-सी बड़ी चीज है. हर चुनाव के अंदर कौन कितना लड़ेगा, जिस दिन साथ बैठेंगे सारी चीजों का ऐलान हो जाएगा.’ इससे पहले रविवार को जेडीयू के अधिवेशन में एक प्रस्ताव पास किया गया जिसमें कहा गया कि एनडीए में नरेंद्र मोदी और नीतीश दो चेहरे हैं. मोदी राष्ट्रीय राजनीति में तो नीतीश बिहार में.