टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय
आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में न फैले अफवाह इसलिए फेसबुक ने उठाए ये कड़े कदम

2019 चुनाव को लेकर पार्टियां ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक भी एक्टिव हो गया है। फेसबुक अब यहां पर फैलने वाली अफवाहें और झूठी खबरों को रोकेगा। यह फैसला आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए लिया गया है। फेसबुक अपने यहां होने वाले पोस्ट, वीडियो के तथ्यों की जांच भी करेगा। अगर वह गलत पाए जाते हैं तो उन्हें फेसबुक से तत्काल हटा दिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को कोई प्रभावित न कर सके।
बता दें कि फेसबुक पर एक बड़ा तबका ऐसा है जो लोगों को डायवर्ट करने का काम करता है। खासतौर पर यह चुनाव के दौरान ज्यादा एक्टिव हो जाता है। और अपनी फेक न्यूज और वीडियो के माध्यम से लोगों को बहकाने का काम करता है। इसे रोकने के लिए फेसबुक ने कड़े कदम उठाए हैं। फेसबुक पर फेक कंटेंट पाए जाने पर उसे ब्लॉक भी कर दिया जाएगा।
फेसबुक एक ऐसा सिस्टम लागू कर रहा है कि जो भी कंटेंट यहां प्रचार और प्रसार के लिए डाला जाएगा उसे यह सिस्टम खुद से उसे सत्यापित करेगा। यह सिस्टम ऑटोमेटिक उस सामग्री की जांच करेगा। जानकारी के मुताबिक प्रचार प्रसार के लिए फेसबुक पर डाली गई सामग्री को चुनाव आयोग के पास भी जांच के लिए भेजा जाएगा। यही नहीं इसके अलावा ट्विटर और व्हाट्सएप भी फेक न्यूज रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं।