2019 Maruti Wagon R का जलवा रहा बरकरार, बिकीं 50000 से ज्यादा कारें…
2019 Maruti Suzuki Wagon R ने भारतीय बाजार में 50,000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि नई Wagon R इस साल जनवरी महीने में लॉन्च हुई थी। लॉन्च के केवल चार महीनों में इसकी 50 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। Maruti Suzuki India Limited (MSIL) ने अपनी तीसरे जेनरेशन वाली Wagon R में कई नए फीचर्स को शामिल किया है। दरअसल नए ग्राहकों को टारगेट करते हुए 2019 Wagon R को लॉन्च किया गया था। कंपनी अपनी घरेलू लाइन-अप में लगातार बदलाव भी कर रही है। ऐसे में Maruti Suzuki की नई Wagon R को लेकर रणनीति कामयाब भी रही। भारतीय ग्राहकों की तरफ से इस एंट्री-लेवल हैचबैक को पसंद किया जा रहा है।
Maruti Suzuki ने मई 2019 में नई Wagon R की कुल 14,561 कारों की बिक्री की है। अप्रैल 2019 के मुकाबले इसकी बिक्री में बढ़ोतरी आई है, लेकिन मार्च और फरवरी के मुकाबले अभी भी इसकी बिक्री कम है। अप्रैल 2019 में नई Wagon R की 11,306 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं, मार्च 2019 में नई Wagon R की 16,152 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि, फरवरी 2019 में नई Wagon R की 15,661 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
2019 Maruti Suzuki Wagon R के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
कीमत- Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने 2019 Wagon R को 7 वेरिएंट्स के साथ भारत में लॉन्च किया था। 2019 Wagon R की शुरुआती कीमत 4.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.8 लाख रुपये तक जाती है।
Heartect Platform- Maruti Suzuki की 2019 Wagon R एडवांस्ड 5th जेनरेशन Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है। बता दें कि Heartect प्लेटफॉर्म पर Ignis, Dzire, Baleno और नई Ertiga जैसी कारें काम करती हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले 2019 Wagon R के भार को घटाया गया है। इसके साथ ही इसमें नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
नया इंजन- नई Wagon R में 1.0-लीटर K10 इंजन के साथ नया 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन भी दिया गया है। बता दें कि 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन Swift, Dzire और Ignis जैसी कारों में इस्तेमाल किया जाता है। 1.0-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 67 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 90 Nm की मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन 6000 आरपीएम पर 82 PS की पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm की मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। 1.0 लीटर इंजन 22.5 Km/l और 1.2-लीटर इंजन 21.5 Km/l की माइलेज देता है।
टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल- Maruti Suzuki ने अपनी 2019 Wagon R का Zxi वेरिएंट भी उतारा है, जो केवल 1.2-लीटर इंजन में आता है। इसका टॉप-स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, 2 स्पीकर्स, ड्यूर एयरबैग्स, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स शामिल हैं।