टेक्नोलॉजी

2020 में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स, ख़रीदे बिना रह नहीं पाएंगे आप

2019 को खत्म होने में महज कुछ दिन बांकि है। इस साल कई इनोवेटिव स्मार्टफोन्स देखने को मिले हैं जिनमें पंचहोल डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल, क्वॉड रियर कैमरा, इन-डिस्प्ले कैमरा, 64 मेगापिक्सल कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इस साल भी ऐसे ही नई टेक्नोलॉजी वाली खबरें हमें देखने को मिल सकती हैं। अब तक जो लीक्स सामने आए हैं उनमें अगले साल Samsung Galaxy S11, Samsung Fold 2, Mi Note 10, OnePlus 8 Series, Moto Razr, iPhone 12 Series जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स साल की पहली छमाही में ही लॉन्च हो सकते हैं, जबकि कुछ स्मार्टफोन्स साल के आखिरी छमाही में लॉन्च किए जा सकते हैं। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में

Samsung Galaxy S11 सीरीज

Samsung Galaxy S11 सीरीज के बारे में पिछले कुछ दिनों से कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के लेटेस्ट रेंडर में कैमरा बंप देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन में पंच-होल डिस्प्ले भी देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर भी देखा जा सकता है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Samsung S11, S11 Lite और S11 Plus लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके अलावा ये भी लीक्स सामने आई हैं, जिसमें ये कहा गया है कि यह सीरीज 5G रेडी फीचर के साथ आ सकती है।

Xiaomi Mi Note 10

इस स्मार्टफोन के बारे में भी पिछले कुछ महीनों से लीक्स सामने आए हैं। सामने आए लीक्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर और 5G रेडी फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन को 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भी पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Fold 2

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Fold 2 को भी साल की पहली तिमाही में पेश कर सकती है। इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को पिछले और पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Moto Razr

Motorola ने अपने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को पिछले दिनों ही लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को अगले साल की शुरुआत में ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे पहले से ही भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

Apple iPhone 12 सीरीज

अगले iPhone 12 सीरीज के भी लीक्स काफी समय से आ रहे हैं। इस साल इस सीरीज में 6 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। iPhone 12 के तीन 4G और तीन 5G मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं। इस बार कंपनी पहली बार OLED डिस्प्ले पैनल और क्वालकॉम के 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है।

OnePlus 8 सीरीज

इस बार OnePlus अपने अगले सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite को लॉन्च कर सकती है। इन तीनों मॉडल्स को अलग-अलग प्राइस रेंज के यूजर्स को टारगेट करके लॉन्च किया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर और AMOLED डिस्प्ले फीचर दिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button