अन्तर्राष्ट्रीय

 2020 तक लिवर की बीमारी की वजह से होगी बहुत मौंते

लंदन : एक नए शोध में यह खुलासा हुआ है कि 2020 तक प्रीमैच्योर डेथ्स के मामले में लिवर की बीमारी दिल की बीमारी से आगे निकल जाएगी। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक,ब्रिटेन के लोग सिर्फ एक महीने में 2 बिलियन पौंड पब में जानें में खर्च कर देते हैं। स्टडी के मुताबिक, 2020 तक लिवर डिजीज हार्ट डिजीज से आगे निकल जाएगी और इसके लिए ऐल्कॉहॉल और मोटापा जिम्मेदार है। यह भी माना जा रहा है कि ये डेथ्स प्रीमैच्योर होंगी। रिसर्च में शामिल साउथहैंपटन के प्रफेसर और लिवर एक्सपर्ट निक का कहना है,ये यंग और मिडिल एज के लोग हैं। मैंने दो-तीन हफ्ते पहले वार्ड का राउंड लगाया था तो देखा कि एक-तिहाई मरीज 40 साल के नीचे हैं। इस स्टडी के नतीजे के बाद शोधकर्ताओं ने सरकार से ऐल्कॉहाल के खिलाफ सख्त कदम उठाने की गुजारिश की है।

Related Articles

Back to top button