स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ष 2023 में खेले जाने वाले पुरुष और महिला जूनियर हॉकी विश्व कप का आयोजन मलेशिया और चिली में होगा. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) के अनुसार कुआलालम्पुर और सैंटियागो क्रमशः पुरुष और महिला हॉकी विश्व कप के मुकाबलों की मेजबानी करेंगे.
एफआईएच जूनियर हॉकी विश्वकप अंडर-21 प्लेयर्स का टूर्नामेंट है, जिसमें वर्ल्ड की बेस्ट 32 नेशनल टीमें (16 पुरुष और 16 महिला टीमें) भाग लेती हैं.
एआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल के अनुसार, एफआईएच हॉकी विश्व कप युवा प्लेयर्स के लिए इंटरनेशनल हॉकी लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार स्टेज है. ये सीनियर इंटरनेशनल हॉकी में उनके विकास के लिए शुरूआती कदम है.
Malaysia & Chile will host the 2023 FIH Hockey Junior World Cups. Malaysia will host the FIH Hockey Men’s Junior World Cup and Chile will host the 2023 FIH Hockey Women’s Junior World Cup. #RisingStars@asia_hockey @PanAmHockey @malaysiahockey @chile_hockey
More details👇
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) July 2, 2021