स्पोर्ट्स

ताशकंद में आयोजित होगी 2023 पुरुष वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप

स्पोर्ट्स डेस्क : आईबा पुरुष विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप- 2023 की मेजबानी ताशकंद में होगी. इस बात का आधिकारिक ऐलान इंटरनेशनल बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने उज्बेकिस्तान के दौरे पर किया है.

उज्बेकिस्तान मुक्केबाजी महासंघ ने पहले मेजबानी के लिये बोली लगायी जिसके बाद ताशकंद शहर को मौका मिला. क्रेमलेव ने बोला कि, मुझे ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि ऐसा देश जिसके पास मजबूत मुक्केबाज हैं उन्हें 2023 चैंपियनशिप के आयोजन मिल रहा है. मुझे विश्वास है कि हमें यहां फैन्स का समर्थन और अच्छे मैच देखने को मिलेगा.

उन्होंने अपने दौरे में क्रेमलेव ने एनओसी रुस्तम शाबदुराखमोनोव और उज्बेकिस्तान मुक्केबाजी महासंघ के फर्स्ट उपचैयरमैन साकेन पोलातोव के साथ देश में मुक्केबाजी को विकसित करने पर बात की.

उज्बेकिस्तान बॉक्सिंग महासंघ के अध्यक्ष रुस्तम ने बोला कि उज्बेकिस्तान इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ का सक्रिय मेंबर रहा है. हम आभारी हैं कि आईबा ने उज्बेकिस्तान को पुरुष वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आयोजन के लिये चुना है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button