स्पोर्ट्स

2027 महिला विश्वकप : मेजबानी के लिए बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी संयुक्त दावेदार

स्पोर्ट्स डेस्क : 2027 के महिला फुटबॉल विश्वकप के आयोजन के लिए बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी ने संयुक्त दावेदारी की पेशकश की है. ‘तीन देश, एक लक्ष्य’ के स्लोगन के संग तीनों महासंघों ने बतया कि वे साल के आखिर तक औपचारिक दस्तावेज में अपनी योजना के बारे ज्यादा जानकारी देंगे.

फीफा की ओर से अभी बोली की आखिरी समय सीमा तय नहीं हुई है. बेल्जियम महासंघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर बोसेर्ट ने बोला कि हम चाहते हैं कि महिला विश्व कप, दुनिया के सबसे बड़े महिला खेल टूर्नामेंट की मेजबानी 2027 में यहां हो.

Related Articles

Back to top button