रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 205 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 11,49,871 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज 71 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 425 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की है। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। आज संक्रमण के 205 नए मामले आए हैं जिनमें रायपुर के 31 मरीज शामिल हैं।
वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,49,871 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,33,253 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 2596 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,022 लोगों की मौत हो चुकी है।
रायपुर जिले में 31 नए संक्रमण दर्ज किए गए। अब जिले में 361 सक्रिय मामले हैं। रायगढ़ में 11 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद दुर्ग में 23, बिलासपुर में 30, कोरबा में 1, राजनांदगांव में 13, सुरजपुर में 7, कोरियां में 7, बलौदाबाजार में 10, जांजगीर-चांपा में 5, कबीरधाम में 14, सरगुजा में 4 और जशपुर में 10 मामले दर्ज किए गए हैं।