स्पोर्ट्स

21 नवंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज, देखें कौन सी टीम है सबसे ज्यादा खतरनाक

सोशल मीडिया पर इन दिनो क्रिकेट से जुड़ी कई खबरे चर्चा का विषय बनी रही है। वहीं बीते दिनों भारत दौरे के समापन होते ही इंडियन टीम को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिये घोषित कर दिया गया था, हालांकि इस बार इंडियन टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकते है। आपको बता दें कि इस दौरे की शुरूवात 21 नवम्‍बर पहले टी20 मैच से होने वाली है। टी20 सीरीज के लिये दोनो टीमें घोषित की जा चुकी है। आइए देखें दोनो टीमों सबसे खतरनाक टीम कौन है?

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस बात में तो कोई दो राय नही है कि इंडियन टीम के खिलाड़ी मौजूदा समय में बेहतरीन फार्म पर चल रहे है, हालांकि कुछ खिलाडि़यों का खेल प्रदर्शन काफी खराब रहा है जिस वजह से इंडियन टीम में इस बार कई महत्‍वपूर्ण बदलाव किये गये है। आपको बता दें कि इस दौरे के अन्‍तर्गत भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्‍य 21 नवंबर से शुरू होने वाले T20 सीरीज के लिए दोनों टीमें घोषित की जा चुकी हैं, भारत की ओर से T20 टीम के लिए चोटिल हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर रखा गया है, तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं जो अपने दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं। परंतु खराब फॉर्म के चलते उन्हें इस बार खेलने का अवसर नहीं दिया गया है। अगर बात की जाये संभावित टीम की, तो वो कुछ इस प्रकार से है……

भारतीय संभावित टीम : शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, खलील अहमद, कुलदीप यादव, यूजवेंद्र चहल,दिनेश कार्तिक, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पांड्या।

ऑस्ट्रेलिया संभावित टीम : आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), एश्टन अगर, जेसन बेहरेंडोरफ, डी ‘आर्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम ज़म्पा,नाथन कॉल्टर-नाइल, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडर्मॉट।

Related Articles

Back to top button